परिभाषाः-
जिस समास में विकल्प सूचक अव्यय “या/अथवा” का लोप होता है वह वैकल्पिक द्वंद्व समास होता है। समास विग्रह में “या” “अथवा” को पदों के बीच में जोड़ दिया जाता है। तथा इसमें दो विपरीतार्थक शब्दों का योग रहता है।
लाभालाभ = लाभ या अलाभ
लाभ-हानि = लाभ या हानि
घटना-बढ़ना=घटना या बढ़ना
थोडा-बहुत = थोडा या बहुत
कम-ज्यादा = कम या ज्यादा
आय-व्यय = आय या व्यय
आजकल = आज या कल
कल-परसों = कल या परसों
राग-द्वेष = राग या द्वेष
इधर-उधर = इधर या उधर
घटते-बढ़ते = घटते या बढ़ते
राग-विराग = राग या विराग
यश-अपयश = यश या अपयश
जात-कुजात = जात या कुजात
जीवन-मरण = जीवन या मरण
सौ-दो सौ = सौ या दो सौ (सौ से दो सौ तक)
दस-बारह = दस या बारह (दस से बारह तक)
दस-बीस = दस या बीस (दस से बीस तक)
हजार-पाँच सौ = हजार या पाँच सौ (पाँच सौ से हजार तक)
सम्पूर्ण व्याख्या सहित विडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-