परिभाषाः-
जिस समास में कारक चिह्न के साथ और भी पद लुप्त हो जाते है उसे लुप्तपद तत्पुरुष समास कहते है।
छायातरु = छाया देनेवाला तरु
बड़बोला = बड़ी बात बोलनेवाला
मर्यादापुरुष = मर्यादा रक्षक पुरुष
पर्णशाला = पर्ण (घास) से बनी हुई शाला
पन्नडुब्बी = पानी में डूबकर चलनेवाला पोत
गुरुभाई = एक ही गुरु से पढ़ा हुआ शिष्य
तुलादान = तुला से बराबर दिया जानेवाला दान
जेबघड़ी = जेब में रहनेवाली घड़ी
अश्रुगैस = अश्रु लानेवाली गैस
गुड़धानी = गुड़ मिली हुई धानी
दहीबड़ा = दही में डूबा हुआ बड़ा
जलकौआ = जल में रहनेवाला कौआ
जलयान = जल पर चलनेवाला यान
बैलगाड़ी = बैल से चलनेवाली गाड़ी
ऊँटगाड़ी = ऊँट से चलने वाली गाड़ी
मालगाड़ी = माल को ढोनेवाली गाड़ी
डाकगाड़ी = डाक ले जाने वाली गाड़ी
वनमानुष = वन में रहनेवाला मानुष
सम्पूर्ण व्याख्या सहित विडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-