13 April, 2021

karm tatpurush samas in hindi/ कर्म तत्पुरुष समास हिंदी व्याकरण

परिभाषा- जिस समास का उत्तरपद प्रधान (अर्थ की दृष्टि से प्रमुख) हो और पूर्वपद गौण हो उसे तत्पुरुष समास कहते हैं।  इस समास में संबंधित कारक के विभक्ति चिह्नों का लोप हो जाता है। 

कारक विभक्तियों के आधार पर तत्पुरुष समास के 6 भेद होते है।

1 कर्म तत्पुरुष समास

2 करण तत्पुरुष समास

3 संम्प्रदान तत्पुरुष समास

4 अपादान तत्पुरुष समास

5 संबंध तत्पुरुष समास

6 अधिकरण तत्पुरुष समास


 1 कर्म तत्पुरुष समास- इसमें कर्म कारक का विभक्ति चिह्न “को” का लोप होता है।

हस्तगतहाथ को गत
जातिगतजाति को गया हुआ
मुँहतोड़मुँह को तोड़ने वाला
दुःखहरदुःख को हरने वाला


यशप्राप्तयश को प्राप्त
पदप्राप्तपद को प्राप्त
ग्रामगतग्राम को गत
स्वर्गप्राप्तस्वर्ग को प्राप्त

स्वर्गगत - स्वर्ग को गया हुआ।

परलोकगमनपरलोक को गमन
देशगतदेश को गत

चिड़ीमारचिड़ी को मारने वाला
जितेन्द्रियइंद्रियोँ को जीतने वाला
मरणातुरमरने को आतुर
वयप्राप्तवय (उम्र) को प्राप्त

यशप्राप्त : यश को प्राप्त।

ग्रंथकार : ग्रन्थ को लिखने वाला।

माखनचोर : माखन को चुराने वाला।

सम्मानप्राप्त : सम्मान को प्राप्त

परलोकगमन : परलोक को गमन।

शरणागत : शरण को आया हुआ।

सिरतोड़ : सिर को तोड़ने वाला।

गगनचुम्बी : गगन को चूमने वाला।

रथचालक : रथ को चलाने वाला।

जेबकतरा : जेब को कतरने वाला।

कठफोड़ाकाठ को फोड़ने वाला
जीतोड़जी को तोड़ने वाला
जीभरजी को भरकर
लाभप्रदलाभ को प्रदान करने वाला
रोजगारोन्मुखरोजगार को उन्मुख

विकास्रोन्मुख - विकास को उन््मुख
सर्वज्ञसर्व को जानने वाला
चित्तचोरचित्त को चोरने वाला
ख्याति प्राप्तख्याति को प्राप्त

वनगमन = वन को गमन

जनप्रिय = जन को प्रिय

मरणासन्न = मरण को आसन्न

मनोहर - मन को हरने वाला

जेबकतरा - जेब को कतरने वाला

धरणीधरधरणी(पृथ्वी) को धारण करने वाला

विद्याधर - विद्या को धारण करने वाला


सम्पूर्ण व्याख्या सहित विडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

https://youtu.be/tVzK9DhDIjU

 

 

Popular